शनिवार, मई 13, 2006
गिनेस बुक में दाखिल अब तक का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड
फ़िलीपींस की राजधानी मनीला में पिछले गुरूवार को एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने के लिये ३७३८ महिलाओं ने एक जगह एकत्रित हो कर अपने बच्चों को स्तनपान करवाया। यहाँ प्रकाशित लेख के अनुसार फ़िलिपींस में मात्र १६% महिलायें ही अपने बच्चों को स्तनपान करवाती हैं। महिलाओं के इस अभियान से वाकई अगर स्तनपान के प्रति जागृति आती है तो यह अभियान सफ़ल माना जाना चाहिये। मेरे हिसाब से गिनेस बुक में अब तक दाखिल किये गये सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड में से यह एक है।
नीचे मेरी पसन्द का एक चित्र भी प्रस्तुत है। यह चित्र सालों से मेरे पर्स में रखा हुआ है, कई लोग अक्सर मुझसे चित्र के लिये पूछते हैं, पर में उन्हें कैसे बताऊं की मेरे लिये या सबके लिये माँ क्या है। वैसे मैने एक संक्षिप्त उत्तर यहाँ देने की कोशिश की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बहुत बढ़िया
एक टिप्पणी भेजें