बहुत अरमानों के साथ चित्र पहेली शुरु की थी पर लगता है कि किसी को इसमें रुचि नहीं है पर जब पहेली पुछ ली तो उसका उत्तर देना आवश्यक है, सो इसका उत्तर दे रहा हुँ पहला चित्र हिटलर के सेनापति एडॉल्फ़ आईकमान का हे और दुसरा चित्र कम्बोडिया के तानाशाह पॉल पॉट का है. अगर आप इनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हों तो लिखें या, यहाँ और यहाँ देखें.
गुरुवार, मई 04, 2006
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
अरे सागर भाई
आप इसे जारी रखें, अब जब पहचान ही नही पा रहे थे, तो क्या लिखते. इस पर एक वाकिया याद आया:
"एक नौकरी का विज्ञापन छ्पा, और राम प्रसाद जी पहूँचे साक्षात्कार हेतु:
पूछा गया: टाईपिंग आती है? अंग्रेजी आती है? इत्यादि इत्यादि...सभी जबाब: नहीं...तो फ़िर साक्षात्कार को क्यूँ आये हो.
राम प्रसाद मुस्करा कर बोले: मै तो ये बताने आया था कि मेरे भरोसे मत रहना."
बस, इसी को सोच कुछ नही लिखा. :)
समीर लाल
Same thing here :)
मैं तो पहिले रोमानिया वाले डिक्टेटर को समझा उससे फोटो नहीं मिली| लिखते हुये शर्म लगी कि पहचान नहीं पाये|
अरे यार सागर, कर्म करो फल की आशा ना रखो मैरे भाई. आपकी पहेलीयाँ मजेदार है. चालु रखो मित्र
आप के ब्लौग से एडॉल्फ़ आईकमान के बारे में पढ़ कर बहुत जानकारी मिली
एक टिप्पणी भेजें