लंका कांड से मेरा आशय यह था कि श्री राम जब पुल बनवाते हैं तो उस समय कुछ ऎसी बात होती है जो विज्ञान को चुनौती देती है . वैसे लंका कांड से इस मंदिर का कुछ लेना देना नहीं है. और यह मंदिर तो वैसे भी मात्र 900 वर्ष पुराना है, चलिये दुसरी कड़ी देता हुं कि इस मंदिर ने आर्किमिडिज के एक सिद्धांत को गलत साबित कर दिया है. साथ ही इस मंदिर का दुसरा फ़ोटो भी दे रहा हुँ.
रविवार, अप्रैल 23, 2006
चित्र पहेली-2 कड़ी-2
लंका कांड से मेरा आशय यह था कि श्री राम जब पुल बनवाते हैं तो उस समय कुछ ऎसी बात होती है जो विज्ञान को चुनौती देती है . वैसे लंका कांड से इस मंदिर का कुछ लेना देना नहीं है. और यह मंदिर तो वैसे भी मात्र 900 वर्ष पुराना है, चलिये दुसरी कड़ी देता हुं कि इस मंदिर ने आर्किमिडिज के एक सिद्धांत को गलत साबित कर दिया है. साथ ही इस मंदिर का दुसरा फ़ोटो भी दे रहा हुँ.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
सागर जी, मैं भी राजस्थान से हूं, और फिलहाल हैदराबाद में ही हूँ
# नितिन
सागरभाई मेरे पल्ले नही पडा ये तो
लगता है तंजावूर(Tanjavur) ,मंदिर का नाम तो याद नही: शायद राजाराजेस्वरा ....ब्रिहिदेस्वरा (Brihidesvara Temple)...अब बता भी दें, सागर भाई.
एक टिप्पणी भेजें