विज्ञापन बनाने में अमूल का जवाब नहीं! किसी भी विषय (Current affair) पर विज्ञापन बनाने में माहिर अमूल के विज्ञापनों में ने हास्य का पुट अधिक होता है ही साथ में सामाजिक चेतना भी होती है ; कुछ विज्ञापन देखिये
फ़िल्म: फ़ना






मंगल पान्डे
इस श्रेणी में और भी कई विज्ञापन है जो अगले अंकों में प्रकाशित होंगे
सौजन्य: अमूल
7 टिप्पणियां:
धन्यवाद सागरभाई.
अमुल के इन शानदार विज्ञापनों को प्रदर्शित करके आपने कमी पुरी की है.
मैं कुछ और प्रकाश डालना चाहुँगा.
अमुल के इन विज्ञापनों के रचयिता श्री सेल्वेस्टर दा कुन्हा हैं, जो दाकुन्हा कम्युकेशन के चेयरमेन हैं तथा 1966 से अमुल ब्रांड से जुडे हुए हैं. 73 वर्ष के श्री कुन्हा पिछले लगभग 40 वर्षों से अमुल के विज्ञापन बनाते आ रहे हैं.
अमुल विज्ञापनों में नज़र आने वाला पात्र श्री ऑस्टेस फर्णांडिस ने बनाया था.
धन्यवाद सागरभाई.
एक क्लासिक तरीका रहा है अमुल के विज्ञापनों का।
बहुत ही अच्छा संग्रह है।
बहुत-बहुत धन्यवाद.
बहुत अच्छे!
विज्ञापन हो तो ऐसा | बिल्कुल निरापद | अपनी ओर खीच लेते हैं | दो क्षण सोचने के लिये मजबूर करते हैं | रचनाशीलता की साक्षात मूर्ति होते है | सदा इनकी प्रतीक्षा रहती है |
बढिया
बहुत खूब सागर जी,
मुझे भी अमूल के विज्ञापन बहुत पंसद हैं| ठीक वैसे ही जैसे हारवेस्ट ब्रैड (Harvest Bread) के विज्ञापन पर लिखे जाने वाले स्लोगनस "वर्तमान विषय" पर आधारित होते है|
एक टिप्पणी भेजें